Breaking News
उत्तराखंड में कृषि और ग्रामीण विकास में हो रहा है बेहतरीन कार्य – चौहान
चारधाम यात्रा प्रबंधन में व्यक्तिगत तौर पर जुटे सीएम धामी
सड़क हादसे में घायल हुए ‘इंडियन आइडल’ 12 के विजेता पवनदीप राजन, हालत गंभीर
केदारनाथ यात्रा से महिला समूहों को मिल रहा कारोबार
क्या आप भी अपने बच्चों को प्लास्टिक की बोतल से पिलाते हैं दूध, अगर हां, तो जान लीजिये इसके दुष्प्रभाव 
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन, विशेष पूजा कर विश्व कल्याण की करी कामना
भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि, जीनोम संपादित धान की दो नई किस्में की विकसित
उत्तराखण्ड को केन्द्र सरकार की बड़ी सौगात- ज्योतिर्मठ पुनर्विकास के लिए 291 करोड़ मंजूर
यात्रा के दौरान “अतिथि देवो भव:” की परम्परा का ध्यान रखें- महाराज

उत्तराखंड में कृषि और ग्रामीण विकास में हो रहा है बेहतरीन कार्य – चौहान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झंगोरा के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की पैरवी की

देहरादून। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड में कृषि उत्पादन और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की सराहना की है।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुख्यमंत्री आवास देहरादून में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य में खेती का रकबा कम होने के बावजूद उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने के लिए देशभर में वैज्ञानिकों की 2,000 टीमें बनाई जा रही हैं, जो जनपदों में जाकर स्थानीय कृषि परिस्थितियों के अनुसार किसानों को प्रशिक्षित करेंगी। उन्होंने राज्य सरकार से दीर्घकालिक कृषि योजना तैयार करने और भारत सरकार को प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया।

चौहान ने ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ को ग्रामीण विकास के लिए एक एंकर संस्था के रूप में स्थापित करने के सुझाव की भी सराहना की। उन्होंने राज्य के विशिष्ट उत्पादों जैसे लाल चावल, फिंगर मिलेट, जंगली शहद आदि के ब्रांडिंग व मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए एनआरएलएम के सहयोग की घोषणा की।

बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, ग्राम सड़क योजना और “लखपति दीदी” अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक विस्तृत सर्वे के माध्यम से कच्चे मकानों में रह रहे पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस अवसर पर राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला, मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम सहित केंद्र व राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top