Breaking News
निकाय चुनाव की तिथि का किया ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग
नगर निगम, पालिका व पंचायत के आरक्षण की फाइनल सूची जारी
चकराता में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी, पर्यटक स्थलों पर उमड़े लोग, व्यवसायियों के खिले चेहरे 
 कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
तमन्ना भाटिया के प्रशंसकों को मिला तोहफा, ‘ओडेला 2’ का नया पोस्टर जारी
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रोजगार मेला’ के तहत 71,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
सर्दियों में भूलकर भी बंद न करें फ्रिज, वरना हो सकता है भारी नुकसान, ऐसे करें इस्तेमाल
कुवैत ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से किया सम्मानित 
मुख्यमंत्री धामी ने 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का किया लोकर्पण और शिलान्यास

उपचुनाव में भाजपा को बड़ा झटका, जानिए 13 विधानसभा सीटों का फाइनल रिजल्ट

नई दिल्ली। देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. लोकसभा चुनाव में अयोध्या की सीट हारने के बाद अब बीजेपी को बद्रीनाथ विधानसभा सीट से भी हाथ धोना पड़ा है. उत्तराखंड के बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला की जीत हुई, जिन्होंने 28,161 वोट हासिल किए. जबकि भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी 5,224 वोटों के नुकसान के साथ 22,937 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. निर्दलीय उम्मीदवार नवल किशोर खली को 1,813 वोट मिले. बीजेपी की हार पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘भाजपा नेताओं का दावा है कि मंगलौर मुस्लिम बहुल है, फिर भी बद्रीनाथ में कांग्रेस जीती. भाजपा की विभाजनकारी राजनीति का उल्टा असर हुआ है, क्योंकि जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है. चुनाव के दिन मंगलौर में मुस्लिम मतदाताओं को मतदान करने से भी रोका गया था।

बद्रीनाथ के बाद मंगलौर में भी भाजपा खाली हाथ
उत्तराखंड के एक अन्य सीट मंगलौर पर भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. ये सीट बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद खाली हुई थी. मंगलौर में अब कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने बाजी मारी है, जिन्होंने बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को 400 से अधिक वोटों के अंतर से हराया. इस सीट पर काजी निजामुद्दीन पहले भी कांग्रेस के टिकट पर तीन बार विधायक रह चुके हैं।

पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर TMC का क्लीन स्वीप
पश्चिम बंगाल में आज हुए उपचुनाव में सभी चार सीटों- राणाघाट, बागदा, मानिकतला और रायगंज पर टीएमसी के उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. राणाघाट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के मुकुट मणि अधिकारी ने उपचुनाव जीता उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मुकुट मणि को 39 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से हराया है. बागदा विधानसभा सीट पर टीएमसी प्रत्याशी मधुपर्णा ठाकुर ने जीत हासिल की, उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बिनय कुमार बिस्वास को 33 हजार से ज्यादा के अंतर से हराया. मानिकतला सीट पर भी टीएमसी उम्मीदवार सुप्ति पांडे जीते, जिन्होंने बीजेपी के कल्याण चौबे को हराया. रायगंज की सीट पर टीएमसी प्रत्याशी कृष्णा कल्याणी ने जीत दर्ज की, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा कल्याणी को हराया।

हिमाचल प्रदेश BJP को 1 और कांग्रेस को मिली 2 सीटें
हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा सीट पर भाजपा के होशियार सिंह को 9,399 मतों से हराया. नालागढ़ में कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने भाजपा के केएल ठाकुर को 25618 मतों से हराया. जबकि भाजपा को हमीरपुर सीट पर जीत मिली है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा को 27,041 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के पुष्पिंदर वर्मा को 25,470 वोट मिले।

बिहार-पंजाब में भी NDA का नहीं खुला खाता
बिहार की रूपौली सीट पर NDA और INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जद (यू) के कलाधर प्रसाद मंडल को 8246 मतों के अंतर से हराया. वहीं, पंजाब में सत्तारूढ़ AAP के मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुरल को 37,325 मतों के अंतर से हराया।

मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के नतीजे जारी
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भाजपा के कमलेश प्रताप शाह ने कांग्रेस के धीरन शाह इनवती से 3027 मतों के अंतर से हराया. जबकि तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अन्नियूर शिवा ने विक्रवांडी विधानसभा सीट पर पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के अंबुमणि सी को 67757 वोटों से पराजित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top